छठ पर्व से पहले बिहार में बड़ा हादसा, कटिहार में गंगा नदी में डूबी नाव, दो बच्चे लापता
बिहार के कटिहार में गंगा नदी में नाव के डूबने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अधिक वजन होने के कारण नाव पानी में डूब गई। इस हादसे में दो बच्चे लापता हैं।
कटिबार में बड़ा नाव हादसा
बिहार में छठ पूजा से पहले बड़ा नाव हादसा हो गया। कुछ लोग नाव में सवार होकर गंगा के दियारा इलाके में परवल की खेती के लिए जा रहे थे। लेकिन अधिक वजन के कारण नाव नदी में डूब गई। नाव पर लगभग 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से कुछ लोग या तो तैर कर बाहर आ गए या फिर उन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया, घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई ।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी, अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के मनिहारी प्रखंड के हाटकोला गांव के पास हुआ। रविवार सुबह 12 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलट गयी।कटिहार के जिला मजिस्ट्रेट मनेश कुमार मीणा ने बताया, ' अभी तक दस लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो बच्चे अब भी लापता हैं।' उन्होंने बताया कि लापता बच्चों का पता लगाने के लिए राज्य आपदा राहत बल ने तलाश अभियान शुरू किया है।
अधिकारी ने कहा, 'जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर मौजूद हैं।' मनिहारी विधानसभा सीट से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें - त्योहारों पर अपनों से मिलने का सपना होगा पूरा, रेलवे ने बढ़ाईं गाड़ियां; देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
दो बच्चियां अभी भी लापता
इस हादसे से बचकर निकले एक व्यक्ति ने घटना को लेकर आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि नाव में एक बड़ा छेड़ होने के कारण पानी तेजी से रिसकर अंदर आ रहा था। इस कारण अचानक नाव पानी में डूब गई। नाव में सवार कुछ लोग ग्रामीणों की मदद से किसी तरह किनारे पर पहुंचे। लेकिन दो बच्चियों अभी तक नहीं मिली हैं। दिलापुर की लवली कुमारी कुमार, पिता मुनमुन मंडल और नेहा कुमारी, पिता भीम मंडल लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों में कोचराम मचा हुआ है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर के केवाला घाट के पास की है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, सीओ निहारीक, डीएसपी मनोज कुमार समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। इसके अलावा मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी प्रशासन की टीम पूछताछ कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited