Bihar: कर्ज से परेशान होकर जिदंगी से हारा शख्स, परिवार संग जहर खाया जहर, 2 लोगों की मौत
बिहार के बांका जिले में एक शख्स ने कर्ज से परेशान होकर परिवार संग जहर खा लिया। जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई और तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
जहर खाने से दंपत्ति की मौत (सांकेतिक फोटो)
बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। इस घटना में दंपति की मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि जहर खाने के बाद एक बेटा चिल्लाने लगा। इसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई। रात में आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को भागलपुर रेफर कर दिया गया।
पैसे लौटाने के दबाव से उठाया कदम
पुलिस के मुताबिक, यह मामला बलुआ गांव की है, जहां पति-पत्नी ने खुद और अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया। इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी कन्हैया महतो ने कई लोगों से कर्ज लिया था और कर्ज देने वाले लोग उस पर पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान कन्हैया ने शुक्रवार की देर रात यह खौफनाक कदम उठा लिया। उसने अपनी पत्नी सहित खुद भी जहर खा लिया और फिर अपने तीन बच्चों को भी खिला दिया।
ये भी पढ़ें - Mumbai News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने जब्त की 80 करोड़ की चांदी, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया टेंपो
दंपत्ति ने लिया था ग्रुप लोन
अमरपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल कन्हैया और उसकी पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी है, जबकि तीनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला कर्ज लेने से परेशान होने का ही प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दंपति ने ग्रुप लोन लिया था, जिसे लौटाने को लेकर उन पर दबाव था।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कोई समस्या है तो सीधे CM से करें शिकायत; ये रहा मुख्यमत्री आतिशी का फोन नंबर
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
आज का मौसम, 16 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में रात के पारे में गिरावट के आसार
New Agra City: न्यू आगरा शहर का ब्लूप्रिंट तैयार, 10 हजार हेक्टेयर में होगा विकास, देश-दुनिया की स्मारक और पार्कों का बनेगा मिनिएचर
आज CM योगी का गाजियाबाद में रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited