Purnia Accident: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कई लोगों को रौंदा, पांच की मौत, ड्राइवर गाड़ी समेत फरार

पूर्णिया के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्णिया में सड़क हादसा

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा डाला। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

इलाज के दौरान 3 लोगों ने तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे पूर्णिया में धमदाहा इलाके के ढोकवा गांव में हुई। धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने को बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

End Of Feed