Bihar Weather Update: बिहार में आने वाला है बारिश का सैलाब! गरज-चमक के साथ हो जाएगा पानी-पानी; 16 जिलों में अलर्ट जारी

Bihar weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आगामी तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश होगी। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 अगस्त से अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना है। आइए जानें कैसा रहेगा बिहार में आज का मौसम-

weather

बिहार में आज का मौसम

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून का दौर वापस आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों में बिहार में मॉनसून की स्थिति बेहतर होने के आसार हैं। जिसके बाद बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होगी। वहीं 3 अगस्त से 6 अगस्त के दौरान पटना सहित कई जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है। आज 1 अगस्त गुरुवार को भी अधिकतर जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा आज काम मौसम

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 16 जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एरिया विकसित होने के कारण कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में बिहार के दक्षिण और उत्तरी इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिम चंपारण के रामनगर में 142.0mm बारिश दर्ज की गई। वहीं बुधवार को तेज धूप होने के कारण उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे। इसके बाद शाम होते ही पटना और कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

ये भी जानें-UP Weather: यूपी में फिर मॉनसून मेहरबान, इन 20 जिलों में आज भी जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

कहां हुई कितनी बारिश
पश्चिम चंपारण 68. 8mm
रोहतास में 43.8 mm
अररिया 30.0mm
फारबिसगंज 28.6mm
औरंगाबाद 25.3mm
अररिया 17.4mm
सीतामढ़ी 12.0mm
औरंगाबाद 8.2mm
सुपौल 8.0mm
सीवान 7.2mm
बिहार में 50% कम बारिश

भले ही जुलाई में मॉनसून कमजोर रहा हो। लेकिन, विभाग के अनुसार अगस्त माह में पूरे बिहार में मॉनसून की तेज बारिश होगी। अबतक पूरे प्रदेश में 35% बारिश हुई है। बता दें कि बिहार के पटना, भभुआ, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर और सारण में इस बार 50% कम बारिश दर्ज की गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि पिछले 15 दिनों में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। वहीं कहीं-कहीं केवल हल्की बारिश दर्ज की गई है।

ये भी जानें-दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी, जानें कहां पर कितना बरसा पानी

जुलाई माह में कितन हुई बारिश

बिहार में जुलाई माह में गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल रहा। 15 दिनों से बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं हुई है। वहीं कहीं-कहीं सिर्फ हल्की बारिश दर्ज की गई। बता दें कि जुलाई माह तक बिहार में 494.4mm बारिश हुई, जो सामान्य माना जाता है। वहीं इस महीने में 316.3 मीटर बारिश हुई है यानी 35% बारिश में कमी हुई है। वहीं जून से सितंबर के बिज 993.2mm बारिश होनी चाहिए। विभाग के अनुसार इस बार बिहार में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, जो 108ज्ञ तक जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग 96% से 104% बारिश को सामान्य मानता है, जो फसलों के लिए भी अच्छा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited