Bihar Weather: बिहार में लगातार बदल रहा मौसम, कई जिलों में कड़ाके की ठंड; जानें IMD अपडेट्स
Bihar Weather: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।
फाइल फोटो।
Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में एक दिसंबर को फिर से बदलाव दिख सकता है और कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है। आईएमडी का अनुमान है कि रविवार सुबह कई जिलों में कोहरा और धुंध का असर दिख सकता है। इसके साथ ही ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई गई है।
आज आसमान साफ रहेगा
मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा। हालांकि, ठंड बढ़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। आज दिन में तापमान हल्का बदलाव दिख सकता है और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकती है। हालांकि, अगर इतना तापमान रहता है, तो बीते दिनों की अपेक्षा तापमान में थोड़ी वृद्धि मानी जाएगी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
बिहार में बढ़ेगी ठंड
बता दें कि बिहार में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध के साथ ठंडी महसूस हो सकती है, क्योंकि कोहरे की वजह से सर्दी ज्यादा पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि तापमान में वृद्धि की कम संभावना है, जिस वजह से ठंड का असर जारी रहेगा। आईएमडी का अनुमान है कि बिहार के कई जिलों रात के साथ-साथ दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
हाजीपुर में प्रदूषण का कहर
इसके साथ ही बिहार में प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। शनिवार को बिहार में कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 300 के पार रहा। कुछ स्थानों पर तो एक्यूआई का स्तर 400 के करीब रहा। जैसे कि शनिवार को हाजीपुर बिहार का सबसे प्रदूषित जगह रहा। हाजीपुर में शनिवार को एक्यूआई का स्तर 300 के पार दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 01 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में माइनस पहुंचा तापमान; यूपी-बिहार समेत दिल्ली में सर्दी ढाएगी सितम
Live Aaj Mausam Ka AQI 01 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में 2 छाई रहेगी धुंध, Noida दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 4th स्थान पर, जानें क्या है आपके शहर का हाल
Greater Noida में ट्रांसपोर्टर की दबंगई, टोल टैक्स मांगने पर की बदसलूकी; कर्मचारियों को पीटा
Sultanpur News: चलती बस से पान थूक रहा था यात्री, बैलेंस बिगड़ा और हो गई मौत
नासिक में ठंड का असर, दिल्ली में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा, तूफान 'फेंगल' इन राज्यों में मचाएगा कहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited