Bihar Weather: बरसात से गंगा-गंडक उफान पर, आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन मौसम का हाल

आज का मौसम बिहार, 11 August 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें चार जिलों रोहतास, कैमूर, बांका और भागलपुर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • पिछले एक हफ्ते से मॉनसून एक्टिव
  • चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट

Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव मोड पर है। जुलाई के महीने में मॉनसून कमजोर रहा था, जिसके चलते प्रदेश में सामान्य से 37 पीसदी कम बारिश दर्ज हुई थी। लेकिन अगस्त की शुरुआत से मॉनसून फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात भी देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले पांच दिन तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा।

28 जिलों में बारिश की चेतावनी

IMD के अनुसार बिहार के 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमे से 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और 14 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ शहरों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। जिसके चलते लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रदेश की राजधानी पटना में आज पूरे दिन बादल आसमान में लदे रहेंगे। रविवार को यहां बारिश होने की 75 फीसदी संभावना है। आज पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है।

End Of Feed