Bihar Weather: मॉनसून की विदाई से पहले बिहार में जोरदार बारिश के आसार, आज 25 जिलों में Rain Alert

आज का मौसम बिहार, 13 September 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने आज बिहार के 25 जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसमें से 6 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है।

आज बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में आज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
  • 6 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी
  • बिहार में अब तक 28 फीसदी कम बारिश हुई

Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में विदाई से पहले मॉनसून की चाल बदल रही है। अगले दो से तीन दिन तक पूरे प्रदेश में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में आज 25 जिलों में बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जिसमें से 6 जिलों में भारी बारिश और 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून टर्फ अभी राजस्थान और यूपी से होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। जिसके प्रभाव से बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आज जमुई, बांका, नवादा, गया, मुंगेर और लखीसराय में भारी बारिश की संभावना है। वहीं नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में हल्की बारिश के आसार हैं।

End Of Feed