Bihar Weather Forecast: बिहार से मॉनसून की विदाई, तेज धूप और हल्की ठंड की संभावना; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। इसके साथ ही शाम और सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्तूबर से पहले बिहार में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं कल रविवार को दो जिलों में हल्की बारिश हुई है। आइए जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार से लौटा मॉनसून
  • इस साल 20% कम बरसे बादल
  • धूप और हल्की ठंड के आसार

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। मॉनसून की बारिश की विदाई के साथ ही बिहार में सर्दी की दस्तक हो गई है। बिहार में रात के समय हल्की ठंड पड़ने लगी है, जिससे इसके तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य की संभावना है, वहीं सुबह और शाम के समय हल्की ठंड पड़ सकती है। वहीं रविवार 13 अक्तूबर को दक्षिण पूर्वी इलाके और खगड़िया में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि, इस मॉनसून सीजन बिहार में 20% कम बारिश दर्ज की गई है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम ?

बिहार में मौसम विभाग के अनुसार 14 अक्तूबर, सोमवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है, कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। दिन के समय जहां यहां धूप खिली रहेगी, वहीं रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। वहीं तापमान 24 से 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

End Of Feed