बिहार में आज भी छाए रहेंगे बादल, इन 5 जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार; जानें IMD का अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की बारिश हो रही है। शुक्रवार को पटना सहित कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आज भी यहां पटना सहित कई जगहों पर बारिश और वज्रपात के आसार जताए हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में बिहार का मौसम-
बिहार का मौसम
- पटना में बरसेंगे बादल
- 5 जिलों में वज्रपात के आसार
- आज का IMD अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक्टिव है। आज पटना सहित कई जगहों पर मौसम बदलने वाला है। कई जगहों पर मॉनसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों तक मौसम का यही दौर जारी रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन फिर से एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटों में पटना सहेत कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज शनिवार, 14 सितंबर को पटना सहित कई जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 14 सितंबर को सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया. नालंदा, नवादा, दरभंगा और मधुबनी सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। शनिवार को भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुंगेर और कोसी जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने यहां बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
ये भी जानें- दिल्ली में बारिश से सितंबर में ठंड का अहसास, आज भी झमाझम बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट जारी
कैसा रहा कल का मौसम
बिहार के भागलपुर में शुक्रवार का मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान और 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा। दिन भर 4km प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली और रात में बारिश ने दस्तक दी। आज यहां हल्की बारिश का दौर जारी है। जिले में 14 से 18 सितंबरर तक मॉनसून के एक्टिव रहने की संभावना है। इस दौरान बादल छाए रहने की संभावना बरकरार है।
इन जगहों पर हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का प्रभाव बना रहेगा। अगले 2 से 3 दिनों तक ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बारिश को लेकर 18 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक अगले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited