बिहार में आज भी छाए रहेंगे बादल, इन 5 जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार; जानें IMD का अपडेट

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की बारिश हो रही है। शुक्रवार को पटना सहित कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आज भी यहां पटना सहित कई जगहों पर बारिश और वज्रपात के आसार जताए हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • पटना में बरसेंगे बादल
  • 5 जिलों में वज्रपात के आसार
  • आज का IMD अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक्टिव है। आज पटना सहित कई जगहों पर मौसम बदलने वाला है। कई जगहों पर मॉनसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों तक मौसम का यही दौर जारी रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन फिर से एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटों में पटना सहेत कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज शनिवार, 14 सितंबर को पटना सहित कई जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 14 सितंबर को सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया. नालंदा, नवादा, दरभंगा और मधुबनी सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। शनिवार को भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुंगेर और कोसी जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने यहां बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
End Of Feed