बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन से कमजोर पड़ेगा मॉनसून

आज का मौसम बिहार, 15 July 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

बिहार में मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • बिहार में अब तक 280 मिमी बारिश हुई
  • पिछले 24 घंटे में लखीसराय में 12.5 सेमी बारिश
  • बिहार में वज्रपात से पांच लोगों की मौत

Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही उत्तरी हिस्सों में अधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली चमकने और बादल गरजने के भी आसार हैं। बिहार में आने वाले दिनों में मॉनसून कमजोर पड़ने के आसार हैं।

15 जुलाई से कमजोर होगा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर से अभी मॉनसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है और प्रदेश में साइक्लोनिक सर्किलेसन की भी स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण पिछले 24 घंटों में यहां कई जिलों में भारी बारिश हुई। IMD के अनुसार प्रदेश में अब तक 280 मिमी बारिश दर्ज हुई है। यह सामान्य से थोड़ी कम है। बिहार में 15 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में 17 जुलाई तक मॉनसून एक्टिव रहने वाला है। जिससे मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कहीं-कहीं पर अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

लखीसराय में हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में लखीसराय के हलसी में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां 12.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा पटना, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुरस रोहतास समेत 31 जिलों में भारी बारिश हुई। बिहार में बीते 24 घंटों में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं मुंगेर में दो युवकों की जान गई है और एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है।

End Of Feed