Bihar Rain: बारिश से आज भी तरबतर होगा बिहार, 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बादल बरसने के आसार; IMD का Alert जारी

Bihar Rain Alert: बिहार में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर जमकर बारिश हो रही है। कल रविवार को भी पटना सहित कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानें आज बिहार में कहां-कहां बरसेंगे बादल-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश
  • बारिश और बिजली गिरने के आसार
  • IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: बिहार में कुछ दिनों से मॉनसून एक्टिव है। यहां लगातार बारिश विकराल रूप ले रही है। रविवार को भी कई जगहों पर मध्यम से भारी और बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। 15 सितंबर को पूरे दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं कहीं-कहीं झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज 16 सितंबर सोमवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। विभाग के अनुसार आज भी मॉनसून के एक्टिव रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीं तीन जिलों में आज भी विभाग ने बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 सितंबर को बिहार के तीन जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 2 जिलों भारी बारिश होने के प्रबल आसार हैं। साथ ही 19 जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।

End Of Feed