Bihar Weather: मॉनसून की रफ्तार धीमी, सप्ताह भर बारिश के आसार कम; जानें फिर कब बरसेंगे बादल
Bihar Weather: बिहार में अभी पटना समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी यहां मॉनसून कमजोर है। वहीं 21 जुलाई तक बारिश का यही दौर रहने वाला है। जिसके बाद 22 जुलाई एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा। आइए जानें मौसम का हाल-
बिहार का मौसम
- बिहार में आज का मौसम
- इस सप्ताह होगी कम बारिश
- 22 जुलाई से एक्टिव होगा मॉनसून
Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली थी। जिसके बाद मॉनसून के दस्तक से बिहार में लोगों का इंतजार खत्म हुआ। कई जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला चलता रहा। लेकिन, अभी बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। जिस कारण बिहार में मॉनसून की रफ्तार धीमी हो गई है। मौमस विभाग के अनुसार कहीं से टर्फ रेखा नहीं गुजर रही है और न साइक्लोनिक सर्कुलेशन की बना है। जबकि मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए इन दोनों का होना आवश्यक होता है। यही वजह है पटना सहित कई जगहों पर बारिश की कमी दर्ज की गई है।
22 जुलाई से एक्टिव होगा मॉनसून
मगंलवार को बिहार के कई जगहों पर बादल छाए रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई। बारिश न होने के कारण उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा। विभाग के अनुसार 21 जुलाई तक बिहार में इसी तरह हल्की बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। जिसके बाद 22 जुलाई से एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव हो जाएगा और पूरे बिहार में बारिश होगी
आज कैसा रहेगा मौमस
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार आज 17 जुलाई को बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही बिहार के पूरब और पश्चिम बिहार में हल्की बारिश होगी। वहीं बिहार के दक्षिण इलाकों में इस दौरान 30 km प्रति रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं इस हफ्ते कम बारिश होने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्जी की जाएगी।
इन जगहों पर आज होगी बारिश
बिहार के इन मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और पटना सहित कई जगहों पर आज हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही सीवान, अररिया, सुपौल, खगड़िया और जुमई सहित कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited