बिहार के 7 जिलों में बारिश का Alert, तेज आंधी चलने से उमस में राहत; जानें रक्षा बंधन पर IMD अपडेट

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों एक बार फिर से मॉनसून कमजोर पड़ गया है। लेकिन, कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बेगूसराय में दर्ज की गई। विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश के आसार जताए हैं, जिसे लेकर अलर्ट भी लगाया गया है-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर मॉनसून कमजोर पड़ गया है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यहां कम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल यानी 18 और 19 अगस्त को दो दिनों तक बिहार के कई जगहों में सॉनसून की बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में आज भी गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कुछ जगहों पर मॉनसून के कमजोर पड़ने से लोगों का बुरा हाल है जबकि, कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 18 अगस्त रविवार को बिहार के पटना में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

राजधानी पटना और आसपास के जिलों में आज 18 अगस्त को मौसम सामान्य बना रहेगा। पटना सहित वैशाली, नालंदा और जहानाबाद में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी में आज का तापमान 25 से 30 डिग्री रहने के आसार है। साथ ही उमस और गर्मी से लोग परेशान रह सकते हैं।

End Of Feed