बिहार से जल्द मॉनसून की विदाई, आज इन 11 जिलों में हल्की बारिश के आसार; जानें अगले 5 दिनों का IMD अपडेट
Bihar Weather: बिहार में अब मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में एक से दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ज्यादातर जगहों पर बूंदाबांदी पड़ने की ही संभावना है। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-
बिहार का मौसम
- बिहार में मॉनसून पर ब्रेक
- आज 11 जिलों में होगी हल्की बारिश
- जानें अगले 5 दिनों का मौसम
Bihar Weather: बिहार में कुछ समय से लगातार बारिश हो रही थी। जिससे पटना सहित अधिकांश जिलों का मौसम सुहावना बना हुआ था। लेकिन, अब फिर से बिहार में मॉनसून की रफ्तार कमजोर पड़ रही है। जिस वजह से यहां के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अब लोगों को गर्मी का असर झेलना पड़ सकता है। इस दौरान कई जिलों में मौसम शिष्क बना रहेगा। आज यानी 18 सितंबर को बिहार के बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर अरवल, भभुआ, रहोतास और औरंगाबाद के एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 18 सितंबर, बुधवार को बिहार में एक या दो जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है। वहीं अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश के ही आसार हैं। इस दौरान बिहार में दोपहर तक हवा की रफ्तार 20 से 40km प्रतिघंटा से चलेंगी। विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, इस दौरान बिहार का तापमान 2 से 4 डिग्री औऱ बढ़ सकता है।
ये भी जानें- दिल्ली में अचानक बदला मौसम, आज तेज हवाओं संग बारिश का येलो अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते की Weather Update
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 18 सितंबर को बिहार के बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, भभुआ, रहोतास और औरंगाबाद के एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकि के जिलों में हल्की बारिश पड़ सकती है। इस दौरान भारी बारिश, बिजली की संभावना है।
बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार टर्फ लाइन देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़, और झारखंड से होकर बंगाल की खाड़ी जा रही है। जिससे बिहार में इसका खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। इसलिए बिहार में इस दौरान बारिश की कमी रहेगी।
कैसा रहेगा सितंबर में बारिश का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज कहीं भी बारिश के ज्यादा आसार नहीं हैं, बस कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 17 सितंबर से मॉनसून की बारिश में कमी होने लगती है। इस दौरान मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है। अब धीरे-धीर बिहार से भी मॉनसून की विदाई हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited