बिहार में भारी बारिश का Alert, इन 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, जानें अगले 5 दिनों का मौसम

Bihar weather: बिहार में इनदिनों मॉनसून मेहरबान है। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज सावन के आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन पर बिहार का मौसम सुहाना बना रहेगा। आइए जानें बिहार में आज कहां होगी बारिश-

बिहार का मौसम

Bihar weather: मौसम विभाग ने आज सावन के आखिरी सोमवार और रक्षा बंधन पर बिहार में मौसम के सुहावना होने बना रहने की उम्मीद जताई है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इसके साथ ही आज कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही बिहार के कई जगहों पर आज हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी चंपारण में दर्ज की गई है। वहीं आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।

कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम

विभाग के अनुसार आज गोपालगंज, रोहताज, बक्सर, कैमूर, पश्चिम और पूर्वी चंपारम और सिवान में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग के अनुसार बांग्लादेश के पास बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह यह अलर्ट लगाया गया है। जिससे अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed