Rain Update: बिहार में अभी और बरसेंगे बादल, इन 4 जिलों में बारिश-वज्रपात का Alert; जानें मॉनसून की विदाई कब

Bihar Rain Update: बिहार में पिछले सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में मौसम का रौद्र रुप देखने को मिला। इस दौरन मॉनसून के एक्टिव होने से बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिसे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात रहे। पूरे बिहार में हाहाकार मच गया। लेकिन, अब मॉनसून की विदाई के बाद बारिश में कमी होगी। वहीं आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: बिहार में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। विदाई से पहले पिछले कई जिलों में भारी बारिश का कहर बरसता रहा। मॉनसून के एक्टिव होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी। लेकिन, अब मॉनसून की विदाई के बाद एक बार फिर से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी। हालांकि, अगले 4 से 5 दिनों तक अभी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ लाइन उत्तर पूर्वी अरब सागर से उत्तर पश्चिम बिहार तक के मॉनसून के कमजोर होने से अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य में बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार इस दौरान 4 से 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 1 अक्तूबर मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

End Of Feed