Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून का राज, इन जिलों में भारी बारिश-वज्रपात के आसार; Alert जारी
Bihar weather: बिहार में मॉनसून एक्टिव है, जिस वजह से यहां बारिश का दौर जारी है। विभाग के अनुसार जुलाई माह में यहां वज्रपाद और आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं आज का मौसम-
बिहार का मौसम
- बिहार में मॉनसून एक्टिव
- इन जिलों में होगी भारी बारिश
- विभाग ने किया जारी Alert
Bihar weather: बिहार में पिछले कई दिनों से मॉनसून एक्टिव है। हालांकि, जून माह में कई जिलों में बारिश हुई, तो वहीं कई जिलों में लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ा। लेकिन, जुलाई माह के शुरू होते ही पूरे बिहार में मॉनसून की बारिश हो रही है। बरसात के मौसम ने यहां अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। विभाग के अनुसार मॉनसून की अच्छी बारिश होना जरूरी भी है। अभी तक सभी जिलों में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हुई है। लेकिन, जुलाई माह में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो सकता है। जिससे मौसम विभाग ने अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। कल भी बिहार के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग का अनुमान है कि आज पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में आंधी और वज्रपाद गिरने के भी आसार हैं। पटना समेत कई इलाकों में हफ्ते भर के लिए अलर्ट लगा दिया गया है।
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई माह में मॉनसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। दो टर्फ रेखाओं के सक्रिय होने से बारिश हो रही है। यही वजह है पूरे बिहार अच्छी बारिश होगी। आज 2 जुलाई को पटना, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, मुंगेर, शेखपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसे देखते हुए सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी जानें- Monsoon Live Update: दिल्ली में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट, असम में बारिश के कारण उफान पर ब्रह्मपुत्र नदी
कैसा रहा जून का मौसम
बिहार में जून माह गर्मी, उसम और लू से भरा रहा। हालांकि, जून के अंत तक बिहार के सभी जगहों पर हल्की बारिश शुरु हो गई, वहीं कहीं जगहों पर प्री मॉनसून के साथ ही एक्टिव मॉनसून ने भी भारी बारिश से लोगों को गर्मी और लू से राहत दिलाई। वहीं जून माह में 13 जून को बक्सर का तापमान 47.2° C तक पहुंच गया था। इसके साथ किशनगंज में जून 26 को किशनगंज में सबसे ज्यादा बारिश 280.4mm दर्जी की गई। हालांकि, बिहार में अब तक जितनी बारिश होनी चाहिए उतनी नहीं पड़ी है। लेकिन, विभाग ने इस माह अधिक बारिश होने के आसार जताएं हैं।
ये भी जानें- दिल्ली में उमस भरी गर्मी, आज से तेज बारिश के आसार, अगले दो दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी
अररिया | 93.02 mm |
पूर्णिया | 84.02 mm |
मधेपुरा | 71.4 mm |
वैशाली | 60.2 mm |
मधुबनी | 53.4 mm |
गोपालगंज | 52.5 mm |
मुज्जफरपुर | 48.02 mm |
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल बिहार में अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसूर ने देरी से दस्तक दी है। साल 2019 में मानसून दस्तक देरी से 21 जून को पहुंचा था। जब उस साल मॉनसून की एंट्री देरी से हुई थी तो, उस साल काफी बारिश पड़ी थी। साल 2020 से 2023 तक मानसून यहां एक बार 12 जून और इसके अलाव तीन बार 13 जून को बिहार पहुंच गया था। इस साल बिहार में मॉनसून की दस्तक के बाद औसत से 34% ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
बांदा में कोहरे के कारण आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, देखते ही देखते आग का गोला बने वाहन, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited