Bihar Weather: बिहार में हल्की ठंड का एहसास, सुबह के समय कोहरे का दौर शुरू; जानें IMD का अपडेट

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के यहां शुष्क बने रहने की संभावना है। सुबह के समय बिहार के कई इलाकों में कोहरा देखा जा सकता है। वहीं पटना सहित कटिहार और हाजीपुर की का AQI बढ़ गया है-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में शुष्क मौसम
  • कई इलाकों में छाया कोहरा
  • पटना के AQI में इजाफा

Bihar Weather: बिहार के मौसम में पूरी तरह से बदलाव होता नजर आ रहा है। मॉनसून की विदाई के बाद अब हल्की ठंड के साथ ही सुबह के समय कोहरा नजर आने लगा है। साथ ही पटना सहित कई इलाकों में हवा के AQI भी बढ़ गया है। हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। अगर सिर्फ पटना की बात करें तो पटना का AQI 219, हाजीपुर का 259 और कटिहार का 206 हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव अभी नजर नहीं आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का मौसम?

बिहार में मॉनसून की विदाई के बाद अब हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह के समय कोहरा भी छाने लगा है। दीवाली से पहले की हवा की गुणवत्ता (AQI) बढ़ गया है।

End Of Feed