बिहार में रूठा मॉनसून! अच्छी बारिश के इंतजार में बीता सावन का पहला दिन, जानें कब झूमकर बरसेंगे बदरा

आज का मौसम बिहार, 23 July 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार के कई जिलों में आज बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भा बारिश ने लोगों को मायूस किया। अभी भी यहां अच्छी बारिश का इंतजार है।

बिहार में आज मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में अभी भी कमजोर मॉनसून
  • बिहार में अब तक हुई 302.5 मिमी बारिश
  • 24 और 25 जुलाई को भी बारिश के आसार

Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में मॉनसून का मिजाज रूठा हुआ महसूस हो रहा है। यहां बीते कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। जुलाई का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है, लेकिन अभी भी यहां के लोग अच्छी बारिश के इंतजार में हैं। यहां बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। सोमवार को सावन के पहले दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए दिखे, लेकिन बारिश नहीं हुई। आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है, इस दौरान बिजली गिरने और बादल गरजने की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

पटना में मंगलवार की सुबह ठंडी हवा के झोंकों के साथ हुई। लेकिन अभी भी यहां उमस बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार आज अरवल और जहानाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पटना, गया, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और औरंगाबाद में बारिश और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट है। इन जिलों में 24 और 25 जुलाई को भी बारिश होने के आसार हैं।

End Of Feed