बिहार में झूमकर बरसेंगे बादल, इन 24 जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम का IMD अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी मौसम का सिलसिला जारी बना रहेगा। बिहार के कई जिलों में 24, 24 और 66 तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के आसार हैं-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में बदला मौसम
  • 24 जिलों में बारिश के आसार
  • IMD का Yellow Alert जारी
Bihar Weather: बिहार में सावन शुरू होते ही मौमस का मिजाज बदल गया है। यहां गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलनी शुरू हो गई। मॉनसून की बारिश से यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का दौर यहां जारी रहेगा। अगले 48 घंटों तक बिहार में लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार में 24, 25 और 26 जुलाई को तक बारिश होगी। इस दौरान कहीं कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में बिहार के पटना, बक्सर, आरा और भागलपुर सहित 24 जिलों में बारिश होने के आसार है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई को बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पनटान, सासाराम, गय, नालंदा, सिवान, आरा, बक्सर सारण और औरंगाबाद सहित बारि का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही बेगुसराय, जमुई, लखीसराय, मुंगरे, बांकां में भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी यलो अलर्टा जारी कर दिया गया है।
End Of Feed