बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव! आज इन 16 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का Alert; जानें अगले 4 दिनों का IMD अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार इस बार अबतक 28% कम बारिश दर्ज की गई है। इस बार 949.4mm बारिश होनी थी, जबकि 679.6mm ही हुई है। कल भी बिहार के नवादा में बारिश और बिजली गिरी है। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर बिहार में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। आइए जानें कैसे रहेने वाला है अगले 4 दिनों तक बिहार का मौसम-

  • बिहार का मौसम
मुख्य बातें
  • बिहार के मौसम में बदलाव
  • आज 16 जिलों में होगी बारिश
  • भारी बारिश-वज्रपात के आसार

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। अगले 2 दिनों तक लगातार बिहार में बारिश पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक बिहार में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 8 से 10km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तर बना रहेगा। मंगलवार को बिहार बिहार में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं नवादा में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई। वहीं इसमें झुलसे एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। वहीं बिहार में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से 12 जिलों में इसका असर पड़ता नजर आ रहा है। इसमें बिहार के मसाडू गांव में अब तक 50 से ज्यादा घर बह चुके हैं। आज बुधवार 25 सितंबर को भी बिहार में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठता चक्रवादी तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा, जिस कारण बिहार में एक दो नहीं पूरे 20 जिलों में जमकर बारिश होगी। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार इस बार सितंबर माह में कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन,अब फिर से बारिश लोगों को जमकर भिगाने वाली है। बिहार में बादलों के जमकर बरसने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इस दौरान बारिश के साथ ही चक्रवादी तूफान के आने की भी आंशका है।

25 सितंबर से बदलेगा बिहार का मौसम

End Of Feed