बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून, इस दिन फिर होगी झमाझम बारिश; जानें मौसम का IMD अपडेट
Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश दर्ज की जा रही थी। लेकिन, अब यहां मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि, पटना में आज दिनभर धूप खिली रह सकती है। आइए जानें कैसा रहेगा बिहार में अगले 2 दिनों का मौसम-
बिहार का मौसम
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार इस बार अच्छी बारिश होने के पूर्वानुमान था। लेकिन, पटना में बारिश का दौर धीमा रहा। हालांकि, बीच-बीच में ठीक-ठाक बारिश दर्ज की गई। लेकिन, जून से लेकर अभीतक पटना में जमकर मॉनसून की बारिश नहीं हुई। यहां के लोग मॉनसून का इंतजार करते ही रह गए। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने के आसार जताए हैं। शनिवार को दिनभर पटना में तेज धूप रही। आइए जानें कैसा रहेगा अगले 7 दिनों का मौसम-
कैसा रहेगा आज का मौसम
आज मौसम विभाग रविवार 25 अगस्त को भी मौसम का यही हाल देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार अब बारिश धीरे-धीरे बारिश में कमी आएगी। अब मॉनसून कमजोर पड़ गया है। आज भी बिहार में बारिश की संभावना नहीं है। दिन में धूप और गर्मी बनी रहेगी। वहीं विभाग ने आज बिहार के 12 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
कैसा रहेगा कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ लाइन अब जैसलमेर, खजुराहो से दबाव के रांची, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है। जैसे-जैसे यह आगे जाएगा। वर्षा की एक्टिविटी कम होती जाएगी। एक बारि फिर से मॉनसून की स्थिति कमजोर हो गई है। अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र है। जिस वजह से आज पूरे बिहार में गर्मी बनी रहेगी। लेकिन, कल यहां फिर से बारिश होने के आसार हैं।
आज इन जिलों में होगी बारिश
आज बिहार में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर बांका और जमुई के एक या दो जगहों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं दूसरे जिलों में छुटपुट बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं सोमवार को बिहार में तेज बारिश के की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited