बिहार में मॉनसूनी आफत! इन 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का Alert; जानें अगले 3 दिनों का IMD अपडेट

Bihar Weather- बिहार में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार में मॉनसून के एक्टिव होने के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार 25 से 27 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 28 सितंबर को भी बिहार में मध्यम से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आइए जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल
  • IMD का ऑरेंज-येलो Alert जारी

Bihar Rain Update- बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बिहार में 28 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक बिहार में बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 8 से 10km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बिहार में कल बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पटना का अधिकत तापमान 31.6 डिग्री रही। मौसम विभाग ने 28 सितंबर को यहां बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। खासकर 25 से 27 सितंबर तक बिहार के पूरे 14 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार जताए गए हैं। वहीं 30 से 40 की रफ्तार से हवाएं चलने के भी उम्मीद है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 26 सितंबर को सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सिवान, सारण, बक्सर औऱ भोजपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के मौसम में बदलाव

End Of Feed