Bihar Weather: आज भी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी, बिहार में दीपावली तक दिखेगा चक्रवाती तूफान का प्रभाव
आज का मौसम बिहार, 26 October 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में आज कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जिससे मौसम में ठंडक का एहसास बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में चक्रवाती तूफान दाना का असर दीपावली तक बना रहने वाला है।
आज बिहार का मौसम
Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में चक्रवाती तूफान दाना के असर से कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। जिसकी वजह से तापमान में 3-4 डीग्री की गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन बिहार में इसका प्रभाव 31 अक्टूबर यानी दीपावली तक देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 28 अक्टूबर तक प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी जारी रहेगी। फिलहाल आज कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
ये भी पढ़ें - यूपी में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, आज इन जिलों में तेज हवाओं संग बरसेंगे बदरा, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में नालंदा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, कटिहार, सुपौल, अररिया, खगड़िया, भागलपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और किशनगंज शामिल हैं। शनिवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: रजाई-कंबल रखें तैयार, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली में कड़ाके की ठंड; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
पोस्ट मॉनसून सीजन में 74 फीसदी कम बारिश
चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और मुंगेर में एक-दो स्थानों पर झमाझम पानी बरसा। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश भागलपुर में 11 मिमी हुई। वहीं कटिहार में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पोस्ट मॉनसून सीजन में सामान्य से 74 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
पटना के फुलवारी शरीफ में नाबालिग के साथ दरिंदगी के बाद संदिग्ध मौत, इलाके में तनाव
Sonepur Mela: सोनपुर मेला नहीं तो क्या देखा! बनाएं फटाफट प्लान; नौटंकी का रोमांच कर देगा मंत्रगुग्ध
Delhi: 2009 में डकैती के बाद गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, ‘मास्टरमाइंड' 12 साल बाद गिरफ्तार
Gorakhpur: मंदिर में मिला पुजारी का जला शव, हत्या या आत्महत्या?
देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited