बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आज इन 6 जिलों में भारी बारिश का Alert; जानें अगले दो दिनों का IMD अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इस बार सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, कल से बारिश की रफ्तार कम पड़ सकती है। विभाग ने आज भी 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानें आज कहां-कहां होगी बारिश-

Weather

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में बारिश का अलर्ट
  • इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश
  • इस बार सितंबर तक बारिश के आसार

Bihar Weather: अगस्त माह के साथ-साथ मॉनसून भी अब खत्म होने को आया है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार इस बार बिहार में सितंबर तक मॉनसून की बारिश हो सकती है। हालांकि, कल 29 अगस्त से मॉनसून की रफ्तार तोड़ी कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बिहार के अनुसार आझ 6 जिलों भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भगलपुर और सारण में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, जिनमें से 12 जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 28 अगस्त बुधवार को 6 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है। हालांकि, 29 अगस्ते से मॉनसून की गति धीमी पड़ सकती है। लेकिन, इस बार सितंबर तक बदलों के बरसने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी जानें- Rajasthan Rain: आज भारी बारिश का डबल Alert, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

आज यहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज 28 अगस्त यानी बुधवार को 6 जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इन जिलों में भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भगलपुर और सारण शामिल हैं, जहां आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज समस्तीपुर, भुज्जफरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पटना, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गया और बेगुसराय और सारण में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी जानें- यूपी में मॉनसून की रफ्तार धीमी, भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

आज 26 जिलों में बारिश के आसार

आज 28 अगस्त को बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण और दक्षिण मध्य बिहार के 26 जिलों में आज अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही 12 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन 26 जिलों में से 6 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। अगस्त माह के साथ-साथ मॉनसून भी अब खत्म होने को आया है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार इस बार बिहार में सितंबर तक मॉनसून की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना, आज भी येलो अलर्ट जारी, जानें 2 सितंबर तक Weather Update

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज 28 अगस्त यानी बुधवार को 6 जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इन जिलों में भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भगलपुर और सारण शामिल हैं, जहां आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज समस्तीपुर, भुज्जफरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पटना, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गया और बेगुसराय और सारण में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

12 जिलों में होगी हल्की बारिश

आज 28 अगस्त को बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण और दक्षिण मध्य बिहार के 26 जिलों में आज अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही 12 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन 26 जिलों में से 6 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

ये भी जानें- Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में धीमी पड़ी मानसून की चाल, इस दिन से पकड़ेगी रफ्तार, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

कमजोर पड़ रहा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उसके आस-पास बना दवाब का क्षेत्र पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ रहा है। वहीं मॉनसून की अक्षिय रेखा उत्तर पश्चिम झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जाएगी, जिस वजह से बारिश का यह हाल देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited