बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आज इन 6 जिलों में भारी बारिश का Alert; जानें अगले दो दिनों का IMD अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इस बार सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, कल से बारिश की रफ्तार कम पड़ सकती है। विभाग ने आज भी 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानें आज कहां-कहां होगी बारिश-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में बारिश का अलर्ट
  • इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश
  • इस बार सितंबर तक बारिश के आसार

Bihar Weather: अगस्त माह के साथ-साथ मॉनसून भी अब खत्म होने को आया है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार इस बार बिहार में सितंबर तक मॉनसून की बारिश हो सकती है। हालांकि, कल 29 अगस्त से मॉनसून की रफ्तार तोड़ी कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बिहार के अनुसार आझ 6 जिलों भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भगलपुर और सारण में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, जिनमें से 12 जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 28 अगस्त बुधवार को 6 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है। हालांकि, 29 अगस्ते से मॉनसून की गति धीमी पड़ सकती है। लेकिन, इस बार सितंबर तक बदलों के बरसने की उम्मीद जताई जा रही है।

End Of Feed