Bihar Weather: अगले 3 दिनों में भारी बारिश के आसार, इन जिलों में Alert जारी; जानें मौसम का IMD अपडेट

Bihar Weather: बिहार में फिर से मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। मौसम विभगा ने लगातार तीन दिनों तक बारिश होने के आसार जताए हैं। आइए जानें कैसा रहेगा बिहार में 28 जुलाई से 31 जुलाई का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिाहर में एक्टिव होगा मॉनसून
  • अगले तीन दिनों का मौसम
  • इन जिलों में होगी भारी बारिश

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून के कमजोर पड़ने से परेशानी बढ़ गई है। एक तरफ जहां लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। दूसरी ओर किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक लगातार मॉनसून की बारिश होगी। अगले तीन दिनों तक बिहार के पटना सहित कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आज 28 जुलाई को मौमस विभाग ने 19 जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं मॉनसून के एक्टिव होन जानें से बिहार में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश होने के सासार भी जताए गए हैं। विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए कई जगहों पर यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाक के अनुसार 28 जुलाई रविवार को बिहार के मुंगेर,जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। विभाग ने जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने 30 से लेकर 31 जुलाई तक कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार भी जताए हैं।

End Of Feed