Bihar Rain Update: बिहार में भारी बारिश का Alert, आज इन 10 जिलों में झामझम बरसेंगे मेघ, जानें IMD अपडेट

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। मॉनसून की विदाई से पहले पूरे बिहार में बारिश का दौर जारी है। विभाग ने आज 27 अगस्त को बिहार क 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है-

बिहार का मौसम

Bihar Rain Update: बिहार में मॉनसून की विदाई से पहले जमकर बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग जगहों पर बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। विभाग ने आज भी बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट लगाया है। इसके अलावा दूसरे शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक बारिश का यह दौरा बना रहेगा।
इस बार बिहार में कितनी हुई बारिश
बिहार में बदलते मौसम का असर और बारिश का कहर साफ देखने को मिल रहा है। साल 2015 और 2018 के अलावा पिछले 10 में से 8 साल में यही पैटर्न रहा है। बिहार में अबतक 28% कम बारिश हुई है। अगर बात करें 1 जून से 24 सितंबर की तो अब तक बारिश 949.4mm बारिश होनी थी, जबकि 679.6 एमएम ही हुई है। जो सामान्य से 28% यानी 267.3mm कम है।
End Of Feed