बिहार में बदल रहा मौसम, कहीं गर्मी का एहसास तो कहीं पारा गिरने के आसार; जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Bihar Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। पिछले साल के अनुसार इस साल नवंबर माह में बिहार का तापमान अधिक रहा। अभी भी यहां पारा 20 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। आइए जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम-
बिहार का मौसम
Bihar Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे देश का मौसम बदला हुआ है। कई जगहों पर जहां गर्मी और उमस का एहसास बुना हुआ है तो वहीं कहीं-कहीं मॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कहर जारी है। इसके सा ही कहीं-कहीं हल्की ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार अभी भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है-
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में मौसम साफ रहेगा। जिसके साथ ही धीरे-धीर सर्दी का असर भी देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार 4 नवंबर के बाद बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है, जिससे ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा।
इस हफ्ते कैसा रहेगा बिहार का मौसम
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 22 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। वहीं अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।
आज इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 3 नवंबर को बिहार में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे आज बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में बारिश की संभावना है।
बिहार में कैसा रहा कल का मौसम
विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्णिया में पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं शनिवार को बिहार का तापमान 30 डिग्री से 24 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को बिहार के तापमान में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited