Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने ली करवट, आज भी 33 जिलों में होगी बारिश; जानें अगले 6 दिनों का IMD अपडेट

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। नवरात्रि के अवसर बिहार के कई जगहों पर अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान मौसम शुष्क बने रहेने की भी संभावना जताई गई है। आइए जानें कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • आज 33 जिलों में होगी बारिश
  • नवरात्रि पर मौसम का बदला मिजाज
  • 6 दिनों का IMD अपडेट
Bihar Weather Update: बिहार में मौसम बार-बार अपना रूप बदल रहा है। मॉनसून की विदाई से पहले अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी जोरदार बारिश हुई थी। वहीं एक बार फिर सितंबर के पहले सप्ताह में बिहार के कई जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। लेकिन, कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बाढ़ ग्रस्त उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। जिस वजह से मौसम शुष्क बना रहेगा।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन अभी भी उत्तर बिहार में बारिश हो रही है। आज 3 अक्टूबर गुरुवार को बिहार के कई जिलों में बारिश अभी हो रही है। वहीं मुंगेर, भागलपुर, बाकां, जमुई और लखीसराय में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। हलांकि, बिहार के दूसरे 33 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकते हैं।
अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
End Of Feed