Bihar Rain: बिहार में मौसम का बदलता मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बादल के आसार; जानें आज का IMD अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आज यहां पटना सहित 7 जिलों मैं बारिश होगी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम तो इन 4 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों बारिश का दौर जैसे खत्म सा हो गया है। मॉनसून में कमी आने से गंगा के आसपास के क्षेत्रों में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, इस साल मॉनसून के देरी से एंट्री की वजह से सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान था। वहीं पिछले 2-3 सालों से हर साल मॉनसून की बारिश में कमी आती जा रहा है। इसी वजह से 21 राज्य में 59% कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। आज पटना सहित कई जगहों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बिहार के उत्तर पूर्वी इलाकों में आज मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि चार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के उत्तर पूर्व इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना दर्ज की गई है। पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी,दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर बांका और जमुई में एक दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

End Of Feed