Bihar Rain: बिहार में मॉनसून मेहरबान, आज इन 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert; जानें IMD का अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से बिहार में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। इस बार बिहार में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। आइए जानें कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम-
बिहार का मौसम
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। पटना और भागलपुर सहित कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार 5 सितंबर को बिहार के दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम जगहों पर मध्यम बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने के आसार भी हैं। वहीं कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। देशभर में अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन, विभाग के अनुसार बिहार में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार यह कमी मौसम जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 5 सितंबर गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का केंद्र बन रहा है। अगर कम दबाव पड़ा तो बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं इस बार बिहार में 27% कम यानी के वल 588mm बारिश हुई है।
आज बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, मुज्जफरपुर, दरभंगा और मधुबनी सहित कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा पटना का मौसम
बिहार के पटना के मौसम मैं बदलाव आया है। यहां बुधवार को कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, दोपहर बाद धूम और गर्मी से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन, दोपहर बाद यहां आसमान में बादल छाए रहे और 1 बजे के लगभग भारी बारिश शुरु हो गई। राजधानी में कल लगातार 1 घंटे तक बारिश होती रही। जिसके बाद पूरे दिन हल्की बारिश होती रही, जिससे मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई है।
बिहार में कैसा रहता है मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार देश में अप मॉनसून की बहुत अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन, बिहार में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है। हर साल मॉनसून की विदाई 17 सितंबर से शुरू हो जाती है। जिसके बाज 15 अक्टूबर तक परे भारत से मॉनसून वापस लौट जाता है। इस दौरान जून और सितंबर में कम बारिश दर्ज की जाती है। लेकिन, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होती है।
बिहार में कम बारिश की वजह
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व में उत्तर भारत और गंगा के मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश दर्ज की जाती थी। लेकिन, पिछले कुछ सालों से मध्य में मॉनसून काफी एक्टिव हो जाता है। पहले चीन चार साल तक लगातार बारिश होती थी, लेकिन अब ऐसी बारिश देखने को नहीं मिलती है। यह बदलाव जलवायु परिवर्तन की वजह से भी हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited