Bihar Rain: बिहार में मॉनसून मेहरबान, आज इन 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert; जानें IMD का अपडेट

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से बिहार में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। इस बार बिहार में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। आइए जानें कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। पटना और भागलपुर सहित कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार 5 सितंबर को बिहार के दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम जगहों पर मध्यम बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने के आसार भी हैं। वहीं कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। देशभर में अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन, विभाग के अनुसार बिहार में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार यह कमी मौसम जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 5 सितंबर गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का केंद्र बन रहा है। अगर कम दबाव पड़ा तो बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं इस बार बिहार में 27% कम यानी के वल 588mm बारिश हुई है।

आज बिहार के इन जिलों में होगी बारिश

End Of Feed