Bihar Weather Update: बिहार में आज भी होगी बारिश, वज्रपात का भी Alert; जानें मॉनसून की विदाई कब

Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश का दौरा जारी है। शनिवार को भी पटना समेत कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी हल्की बारिश के साथ ही गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानें बिहार में मॉनसून की विदाई कब होगी-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • पटना में होगी हल्की बारिश
  • बिचली गिरने की संभवाना
  • IMD का येलो अलर्ट
Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर जारी है। राजधानी पटना समेत कई जगहों पर बादलों की आवाजाही बनी हुई है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वा हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत है। लेकिन, शनिवार को पटना में आसमान पूरी तरह से साफ रहा और लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने आज पटना के कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है, वही बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बटना में बादल की आवाजाही जारी रहेगी। वहीं एक या दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में उमस का असर जारी रहेगा। इसके साथ ही इस दौरान चमक के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है। जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
End Of Feed