Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की बहार, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश; इन 6 जिलों में Alert जारी

Bihar Weather: बिहार में कल 6 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी 7 अगस्त बुधवार को बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घटें में यहां जोरदार बारिश होने वाली है। इस दौरान पटना, सहरसा, मुंगरे, रोहताज, जहानाबाद, अररिया, नवादा, मधेपुरा और कैमुर में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की अक्षीय रेखा राजस्थान, यूपी और बिहार में होते हुए बंगाल की खाड़ी जा रही है। इस वजह से बुधवार को बिहार में मॉनसून के एक्टिव रहने के आसार है। विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना में मॉनसून एक्टिव रहा, जिससे पटना के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज और वैशासी में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अबतक 46% कम बारिश दर्ज की गई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, 7 अगस्त को बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। पटना, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, जहानाबाद, कैमुर, रोहतास में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इन दिनों बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा।
End Of Feed