Bihar Weather: बिहार में अभी और बरसेंगे बादल, इन जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

Bihar weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है। पटना में मौसम बदला हुआ है। मॉनसून एक्टिव होने से कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आइए जानें आज का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • आज बिहार का मौसम
  • यलो Alert जारी
  • जानें 1 से 6 जून का मौसम

Bihar weather: बिहार में पिछले कई दिनों से मॉनसून एक्टिव है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। मॉनसून एक्टिव होने से पटना सहित कई प्रदेशों में मॉनसून मेहरबान है। कई जिलों में मेघगर्जन के साध भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही से सामान्य तापमान बना हुआ है। पटना के तापमान में गिरावट आई है, जिससे यहां का पारा 32.0 डिग्री बना हुआ है। वहीं कल औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित दूसरे जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मधुबनी, अररिया, सुपौल, कटिहार और किशनगंज में आज 7 जुलाई को गरज और तड़क के साथ बारिश होगी। जिसके देखते हुए विभगा ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 24 घंटों में पटना समेत अलग-अलग जिलों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

End Of Feed