Bihar Aaj Ka Mausam: बर्फीली हवाओं ने बिहार में बढ़ाई ठंड, तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान; शीतलहर का अलर्ट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं ने राज्य में कोल्ड डे जैसी स्थिति पैदा कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंडी और गलन भरी हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
फाइल फोटो।
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है। खासकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य में कोल्ड डे जैसी स्थिति बना दी है। लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंडी और गलन भरी हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी महीने भर ऐसी ही सर्द हवाएं राज्य में बनी रह सकती हैं। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में और गिरावट का पूर्वानुमान है।
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?दक्षिण-मध्य, उत्तर-मध्य और पश्चिमी बिहार के कई जिलों में बादल छंटने की संभावना है, लेकिन ठंड और गलन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार सुबह राज्य के अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
राज्य में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज
राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी बादल छाए रहे, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गया में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 7 डिग्री, और पूर्णिया व भागलपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई।
फारबिसगंज रहा सबसे गर्म स्थान
बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान भी घटा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुपौल और फारबिसगंज में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डेहरी में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी को पाकिस्तान से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से पश्चिमी और उत्तरी भारत के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में ठंड का नया दौर शुरू हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
मुंबई-अहमदाबाद के बीच पूरा हुआ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन, अब फाइनल सर्टिफिकेट का इंतजार, जल्द शुरू होगा संचालन
Delhi Vidhansabha Chunav: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें कहां से किसे मिला टिकट
आज का मौसम, 16 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में मौसम का डबल अटैक, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
UP Weather Today: बर्फीली हवाओं से कांपे यूपीवासी, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: झमाझम बारिश से साथ हुई दिल्लीवालों की सुबह, जानें पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited