बिहार की बड़ी खबरें, 17 अगस्त 2023: पटना के कई इलाकों में रहेगी बिजली गुल, महिला को डायन बता कर पीटा, इन जिलों में बारिश की चेतावनी
Bihar News in Hindi, Bihar Ki Taaja Khabar (आज की बिहार की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के बिहार समाचार) 17 अगस्त 2023: 17 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार राज्यों के साथ होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर परिवारवाद मामले पर पलटवार किया है।
Bihar Big Upadates
Bihar Ki Taaja Khabar (आज की बिहार की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के बिहार समाचार) 17 अगस्त 2023 LIVE : बिहार के सभी जिलों-कस्बों की सभी बड़ी-छोटी खबरें आप एक साथ इस जगह पढ़ पाएंगे। इनमें राजनीतिक, समाजिक, आपराधिक, मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरें शामिल होंगी। दिनभर आप इस पेज पर बने रहे हैं और अपने इलाके की लेटेस्ट अपडेट जानते रहें।
- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी को उनकी कैबिनेट, मंत्रिमंडल, पार्टी तथा सहयोगी दलों में व्याप्त घनघोर परिवारवाद व भ्रष्टाचार का सूक्ष्म अवलोकन एवं विश्लेषण करना चाहिए ताकि कम से कम उन्हें लाल किले की प्राचीर से देश को असत्य ना बोलना पड़े'।
संबंधित खबरें
- गुरुवार 17 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार राज्यों के साथ होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। यह बैठक अगले वर्ष होने वाली अगामी चुनावों के लिए होनी थी। जल्द ही नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
- बिहार के भागलपुर में कजरैली थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह हुस्न आरा के पति ने उसकी बेहरमी से पिटाई की। पिटाई के बाद उसको तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
- बुधवार की रात सीतामढ़ी में शराब माफियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान के रास्ते सीतामढ़ी लाई जा रही 3 हजार लीटर विदेशी शराब को ज्बत की है।
- बिहार के छपरा जिले में मंगलवार (15 अगस्त) को एक युवती की लाश मिली। बताया जा रहा है कि यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 44 नंबर ढाला के पास रेलवे ट्रैक का है। 24 वर्षीय युवती की शव की पहचान बुधवार को मनीषा कुमारी के रुप में हुई है।
- बिहार में पटना समेत 21 जिलों में आज हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी है। प्रदेश में मानसून की स्थिति कमजोर होती जा रही है। मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से गुजर रहा है। इसलिए ये चेतावनी दी गई है।
- प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने समय सारणी में आंशिक बदलाव किया है। पहले ये माध्याहन भोजन की समय अवधि 60 मिनट थी। वहीं इसे 15 मिनट घटाकर 45 मिनट कर दिया गया है। इस समय अवधि का उपयोग भोजन के बाद होने वाली कक्षाओं की अवधि बढ़ाने में होगी।
- राजधानी पटना में गुरुवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। आपको बता दें कि सिविल कोर्ट पीटर और 11 केवीए अशोक राजपथ सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक बंद रहेगा। जिससे इसके आस पास के इलाके में बिजली कटी रहेगी।
- बुधवार देर शाम गया में बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा में एक महिला को ग्रामीणों ने डायन बता कर पीटा। महिला को बचाने आए बेटे को भी गांव वालों ने जम कर पीटा।
- पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक के घर में 30 की संख्या में बदमाश घुस गए। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर गले की चेन और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited