जमुई में दर्दनाक हादसा, कार के पेड़ से टकराने से तीन की मौत, मुंडन कराने जा रहे थे श्रद्धालु

बिहार के जमुई जिले में एक परिवार बच्चों का मुंडन कराने के लिए कार से देवघर जा रहा था। तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में दो जुड़वा बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

accident

जमुई में पेड़ से टकराई कार

तस्वीर साभार : IANS
Bihar Road Accident: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक स्विफ्ट कार सड़क के किनारे एक पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, आरा के चरपोखरी के रहने वाले आनंद कुमार अपने परिवार के साथ कार से अपने बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे। रास्ते में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

दो जुड़वा बच्चों की मौत

बताया जाता है कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार-पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो जुड़वा बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र पांच साल बताई जा रही है।

घायल देवघर के अस्पताल में भर्ती

इधर, घटना की जानकारी के बाद चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई से देवघर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited