जहानाबाद के नवनिर्मित मॉल में हादसा, लिफ्ट कॉरिडोर में फिसलने से कर्मचारी की मौत

बिहार के जहानाबाद में नवनिर्मित मॉल में एक कर्मी की मौत हो गई। बताया गया कि वह लिफ्ट कॉरिडोर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो।

बिहार के जहानाबाद में कुछ दिनों पहले खुले एक मॉल में बड़ा हादसा हो गया। यहां लिफ्ट के गलियारे में गिरकर एक कर्मी की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित V2 मॉल की है। मृतक कर्मी की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की गई है, जो छपरा का रहने वाला बताया जाता है।

बाथरूम जाने के क्रम में हादसा

मॉल के एक कर्मी ने बताया कि शनिवार की सुबह बॉथरूम जाने के क्रम में कर्मी सुरेश सिंह लिफ्ट के लिए छोड़े गए गलियारे में गिर गए, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मॉल खुलने का समय हुआ। स्टोर खोलने आये तो गार्ड ने बताया कि बाथरूम जाने के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई है। घटनास्थल पर देखा कि वह मृत पड़े है, जिसकी सूचना पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मौके पर एफएलसी टीम को बुलाया गया है, जहां एफएसएल की टीम ने मॉल को सील कर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह गश्ती में थे, तभी इसकी सूचना मिली कि मॉल के एक कर्मी की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके एफएलसी की जांच पड़ताल में जुटी है।

End Of Feed