Nalanda News: स्कूल में RO का पानी पीने से लड़की की मौत, 9 छात्राएं बीमार, पानी का सैंपल को जांच के लिए भेजा
Nalanda News: नालंदा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आरओ का दूषित पानी पीने के बाद स्कूल में सहेलियों से मिलने आई एक लड़की की मौत हो गई। गंदा पानी पीने से स्कूल की 9 छात्राएं भी बीमार पड़ गई। डीएम के आदेश पर दूषित पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।
स्कूल में RO का पानी पीने से लड़की की मौत
Nalanda News: बिहार में नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूषित पानी पीने से कई छात्राएं बीमार पड़ गई। इस दौरान एक बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई है। मामले पर नालंदा जिला प्रशासन ने बताया कि जिस लड़की की मौत हुई है वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा नहीं थी। लड़की स्कूल में पढ़ने वाली अपनी सहेलियों से मिलने आई थी। उसी दौरान आरओ का पानी पीने से सहेलियों से मिलने आई लड़की की मौत हो गई और स्कूल की 9 छात्राएं बीमार पड़ गईं।
RO सिस्टम का पानी पीने से बीमार पड़े बच्चे
नालंदा के जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर ने बताया कि, "स्कूल के अन्य छात्रों के अनुसार, स्कूल परिसर के अंदर लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद सोमवार को कुछ छात्राओं ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी। जिलाधिकारी ने बताया कि बीमार नौ छात्राओं की हालत में अब सुधार हो रहा है।"
मामले पर डीएम ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल में लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद छात्राएं बीमार हुई हैं। हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि स्कूल के ‘आरओ सिस्टम’ का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था। हमने पानी के नमूने वैज्ञानिक जांच के लिए भेजे हैं। जिला प्रशासन ने स्कूल के ‘वार्डन’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी आदेश दिया है और उसे ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।" उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत लड़की के विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited