Bihar News: बिहार पुलिस SI परीक्षा में होगा AI का उपयोग, 1275 पदों के लिए 6.60 लाख परीक्षार्थी

Bihar News: बिहार पुलिस SI परीक्षा में BPSSC एआई का प्रयोग करेगा। BPSSC के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने शनिवार को बताया बीपीएसएससी राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 613 केंद्रों में परीक्षा के दौरान नकल का पता लगाने और उसे रोकने के लिए AI संचालित प्रणालियों का उपयोग करेगा।

Bihar SI Exam

बिहार पुलिस के SI परीक्षा में होगा AI का प्रयोग

तस्वीर साभार : भाषा

Bihar News: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) उप-निरीक्षकों के 1275 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए AI द्वारा संचालित प्रणाली का इस्तेमाल करेगा। प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को लगभग 6.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में है। बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने शनिवार को बताया बीपीएसएससी राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 613 केंद्रों में परीक्षा के दौरान नकल का पता लगाने और उसे रोकने के लिए AI संचालित प्रणालियों का उपयोग करेगा। एआई-संचालित प्रणाली परीक्षा के दौरान छात्रों पर नजर रखने के लिए चेहरे की पहचान करने, आंखों पर नजर रखने और अन्य तरीकों का उपयोग कर सकती है।

बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने बताया कि 16500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी केंद्रों के परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों, प्रशासकों और निकास-प्रवेश द्वारों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल और कदाचार में लिप्त पाया जाता है, तो वह अगले तीन साल तक आयोग की परीक्षा नहीं दे पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited