Bihar Rain Alert: बिहार में आज आएगा तूफान! इन 6 जिलों में बहुत भारी बारिश-वज्रपात का Alert; जानें IMD का अपडेट

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है। कल शनिवार को भी पटना सहित कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार में होगी भारी बारिश
  • वज्रपात और बारिश के अलर्ट
  • जानें IMD का अपडेट

Bihar Rain Alert: मॉनसून की बारिश की विदाई से पहले बिहार में जमकर बादल बरस रहे हैं। कल 14 सितंबर को पूरे दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं कहीं-कहीं झमाझम बारिश से जहां सुहावना बना रहा, वहीं तापमान में गिरावट होने लोगों को राहत भी मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज 15 सितंबर रविवार को सुबह से ही बादल बरस रहे हैं। विभाग के अनुसार आज भी मॉनसून के एक्टिव रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। आज गया, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, और बाकां में बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इस बार बारिश की कम की वजह से फसलों के उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं आस-पास के मॉनसू ट्फ के एक्टिव होने और इस ओर से गुजरने से पूरे बिहार पर इसका असर पड़ा है। यही वजह है बिहार में झमाझम बारिश हो रही है। बिहार में इस दौरान भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

End Of Feed