बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को दिए गए निर्देश

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फैले अशांति को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। बिहार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के करीबी जिलों को अलर्ट किया गया है। हालांकि, बिहार और बांग्लादेश की सीमा नहीं मिलती है, लेकिन नेपाल के रास्ते घुसपैठ की संभावना रहती है।

Photo : iStock

फाइल फोटो

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बिहार के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस निदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, बांग्लादेश के नजदीकी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अशांति की स्थिति है।

कई जिलों में अलर्ट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नहीं है, लेकिन बिहार, नेपाल के साथ सीमा साझा करता है, जिसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठिए भारत में घुसने के लिए करते हैं।

बांग्लदेश में जारी है हिंसा

इसके अलावा, राज्य के घनी आबादी वाले पूर्वोत्तर भाग सीमांचल के जिलों में अवैध प्रवासियों के आने की आशंका रहती है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में दाखिल होते हैं। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।
End Of Feed
अगली खबर