अररिया में STF के साथ अपराधियों की मुठभेड़, तनिष्क लूटकांड का एक आरोपी ढेर, तीन जवान भी हुए घायल
Araria Encounter: बिहार के अररिया में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चुनमुन झा नाम का आरोपी ढेर हो गया। इस दौरान तीन एसटीएफ के जवान भी घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अपराधी पूर्णिया और आरा के तनिष्क लूटकांड से जुड़ा हुआ था।

एसटीएफ की अपराधियों के साथ मुठभेड़
Bihar STF Encounter: बिहार के अररिया जिले में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एसटीएफ के तीन जवान घायल हो गए। साथ ही एक अपराधी भी गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ये अपराधी पूर्णिया और आरा के तनिष्क लूटकांड के आरोपी हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुठभेड़ के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ नरपतंगज के थलहा नहर के पास रात के 2 बजे हुई। इस मुठभेड़ में चुनमुन झा नाम के अपराधी की मौत हो गई। वहीं एसटीएफ के तीन जवान और नरपतंगज थाना प्रभारी विकास कुमार घायल हो गए हैं। जिन्हें नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सभी घायलों को नरपतगंज से सदर अस्पताल लाया जा गया। इस एनकाउंटर के बाद SP अंजनी कुमार, SDPO रामपुकार सिंह, SDPO मुकेश साह समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आज सुबह-सुबह हमने एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की। दो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी को भी गोली लगी। जिसका नाम चुनमुन छा है वह कई बैंक डकैतियों में शामिल रहा है। चुनमुन का एक साथी भागने में सफल हो गया। जिसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के तीन जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Patna News: पटना में एक हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में घुसकर मारी गोलियां

बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम

जस्टिस वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट लाएगा महाभियोग, CBI या ED से जांच की मांग

यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited