Patna: डोसा प्रिंटिंग मशीन देखकर इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में लिख दी ये बात

पटना में स्थित एक डोसा दुकानदार इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। दरअसल, उनका डोसा बनाने का तरीका काफी यूनिक है। वह डोसा प्रिंटिंग मशीन से डोसा तैयार करते हैं, जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी इंप्रेस हो गए हैं और उन्होंने दुकानदार की तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

बिहार की राजधानी पटना में एक दुकानदार डोसा प्रिंटिंग मशीन से डोसा बना रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लोगों का ध्यान इस अनोखे आविष्कार की ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यह मशीन बैटर को डोसे के आकार में फैलाती है, उसमें स्टफिंग भरती है और उसे रोल करके तैयार कर देती है। पूरी प्रक्रिया कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है।

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

बता दें कि प्रिटिंग मशीन से डोसा बनाना वाली दुकान पटना कॉलेज के पास स्थित है। इस मशीन को देखकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यही वजह है कि आनंद महिंद्र भी खुद को इस पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए।

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा?

इस मशीन से डोसा बनाने का वीडियो को किसी मोहिनी वेल्थ नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया था, जिसे रि-शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'द डेस्कटॉप डोसा।' इसके साथ ही इस वीडियो को शेयर करके लोगों का ध्यान इस अनोखे आविष्कार की ओर खींचा है। इसके बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

End Of Feed