Kishanganj Bridge Collapse: बिहार में 10 दिनों के भीतर गिरा चौथा पुल, देखते ही देखते मड़िया नदी में समाया

Bridge Collapses: बिहार में 10 दिनों के भीतर चौथा पुल ढह गया। अररिया, सिवान और अररिया जिलों में पुल ढहने के बाद अब नया मामला किशनगंज से सामने आया है, जहां कनकई नदी को महानंदा से जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी मड़िया पर बनाया गया पुल ढह गया है।

मुख्य बातें
  • बिहार में ढहा चौथा पुल।
  • मड़िया नदी पर बना पुल गिरा।
  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

Bridge Collapses: बिहार में एक सप्ताह से अधिक समय में पुल ढ़हने की अपनी तरह की चौथी घटना में बृहस्पतिवार को किशनगंज जिले में एक और पुल गिर गया। किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बहादुरगंज प्रखंड में स्थित यह पुल 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा था।

उन्होंने कहा कि यह पुल 2011 में कनकई नदी को महानंदा से जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी मड़िया पर बनाया गया था। नेपाल में जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जल स्तर अचानक बढ़ गया है। पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका।

सिंगला ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही को रोकने के लिए पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग (अवरोधक लगाना) की गई है।

End Of Feed