HMPV Virus: बिहार में एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर होंगे इंतजाम; निर्देश जारी

चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में कोरोना जैसी ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस वायरस से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा है-

सांकेतिक फोटो

HMPV Virus: चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को बिहार में मात देने के लिए कोरोना की तर्ज पर इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश दिया है।

एंटी वायरल या वैक्सीन अबतक उपलब्ध नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह एक श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ वायरस है। इसके संक्रमण से बचने के लिए कोई विशेष एंटी वायरल या वैक्सीन अबतक उपलब्ध नहीं है।

End Of Feed