पटना में ASI के बेटे की मौत, लालू यादव के भाई के दो पोते गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

पटना में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत के मामले में दो नाबालिगों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों नाबालिग लालू यादव के बड़े भाई के पोते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारी।

Patna Crime News: पटना में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत के मामले में लालू यादव के बड़े भाई के दो पोते की गिरफ्तारी हुई है। आठ जून को बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के बेटे का शव पटना के एजी कॉलोनी में स्थित एक लॉज से बरामद हुआ था। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो बाहर से कमरा बंद था। पुलिस जब अंदर गई तो अंदर मे एक युवक का शव पड़ा था, जिसका नाम आर्यन राज बताया जा रहा है, जो पुलिस पदाधिकारी का बेटा है।

आपत्तिजनक सामान बरामद

शुरुआती तौर पर पुलिस का कहना है कि रूम में पार्टी हुई थी और पार्टी में विवाद हुआ था। इसके साथ ही वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस को इस बात का शक है कि रात में वहां कोई लड़की या महिला भी मौजूद थी।

कमरे में मिला शव।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

लालू यादव के भाई के पोते गिरफ्तार

अब इस मामले में दो आरोपियों को गोपालगंज के फुलवारियां से गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक आपस में भाई है और दोनों नाबालिग हैं। ये दोनों आरोपी सुदेश यादव का बेटा हैं। सुदेश यादव लालू के बड़े भाई मंगरु यादव के बेटे हैं।

End Of Feed