पटना में ASI के बेटे की मौत, लालू यादव के भाई के दो पोते गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
पटना में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत के मामले में दो नाबालिगों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों नाबालिग लालू यादव के बड़े भाई के पोते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारी।
Patna Crime News: पटना में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत के मामले में लालू यादव के बड़े भाई के दो पोते की गिरफ्तारी हुई है। आठ जून को बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के बेटे का शव पटना के एजी कॉलोनी में स्थित एक लॉज से बरामद हुआ था। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो बाहर से कमरा बंद था। पुलिस जब अंदर गई तो अंदर मे एक युवक का शव पड़ा था, जिसका नाम आर्यन राज बताया जा रहा है, जो पुलिस पदाधिकारी का बेटा है।
आपत्तिजनक सामान बरामद
शुरुआती तौर पर पुलिस का कहना है कि रूम में पार्टी हुई थी और पार्टी में विवाद हुआ था। इसके साथ ही वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस को इस बात का शक है कि रात में वहां कोई लड़की या महिला भी मौजूद थी।
कमरे में मिला शव।
लालू यादव के भाई के पोते गिरफ्तार
अब इस मामले में दो आरोपियों को गोपालगंज के फुलवारियां से गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक आपस में भाई है और दोनों नाबालिग हैं। ये दोनों आरोपी सुदेश यादव का बेटा हैं। सुदेश यादव लालू के बड़े भाई मंगरु यादव के बेटे हैं।
यह भी पढ़ेंः पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवार 3 अपराधियों ने 2 को सरेआम मारी गोली; देखें CCTV Footage
जांच में जुटी पुलिस
आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान आर्यन दूसरे कमरे में चला गया। कमरा देर तक नहीं खुला, तो हम लोग गेट तोड़े, तो देखे कि आर्यन फांसी से लटक रहा था। पुलिस दोनों भाइयों के बयान की जांच में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited